एटीएम कार्ड बदलने वाला शातिर रंगे हाथ धराया
सीवान : मंगलवार को लोगों ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलने वाले एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई भी की. घटना नगर थाना क्षेत्र के सराय मोड़ स्थित एक निजी बैंक के एटीएम की है. बताया जाता है कि सराय मोड़ स्थित एक निजी बैंक के […]
सीवान : मंगलवार को लोगों ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलने वाले एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई भी की. घटना नगर थाना क्षेत्र के सराय मोड़ स्थित एक निजी बैंक के एटीएम की है. बताया जाता है कि सराय मोड़ स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने आये एक ग्राहक के एटीएम कार्ड से पकड़ा गया.
युवक एटीएम बदलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उक्त ग्राहक ने अपनी सजगता से उसके कारनामों को भांप लिया और उसे पकड़ शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद एटीएम के बाहर खड़े लोगों ने उसे अपने कब्जे में लेकर जमकर धुनाई की और फिर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
सीवान के नये एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से विभिन्न बैंकों के दूसरे-दूसरे नाम के लोगों के 15 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी मामले कि जांच की जा रही है. विस्तार से जानकारी वरीय अधिकारी द्वारा दी जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक छपरा जिले के रिविलगंज का रहने वाला बताया जाता है.