रास्ते के विवाद को लेकर रोकी बरात, दो पक्षों में पथराव
सूचना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव पुलिस ने अपनी सुरक्षा में संपन्न करायी शादी सुरक्षा को ले गांव में कैंप कर रही पुलिस लकड़ीनबीगंज : ओपी थाना क्षेत्र के खवासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से बरात आयी थी. आॅर्केष्ट्रा के साथ नाचते गाते […]
सूचना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव
पुलिस ने अपनी सुरक्षा में संपन्न करायी शादी
सुरक्षा को ले गांव में कैंप कर रही पुलिस
लकड़ीनबीगंज : ओपी थाना क्षेत्र के खवासपुर तख्त गांव में मंगलवार की रात जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से बरात आयी थी. आॅर्केष्ट्रा के साथ नाचते गाते बराती अभी दुल्हन के दरवाजे पर जा ही रहे थे कि एक पक्ष ने रास्ते के विवाद को लेकर उन्हें रोक दिया. मामला बिगड़ता देख गांव के मुखिया ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया और बरात को आगे बढ़ाया. इसी बीच मौके पर पहुंचे दुल्हन के भाई पर रास्ते से जाने से रोकने वाले पक्ष के लोगों ने हमला करते हुए धार्मिक स्थल से कुछ दूरी पर बरात को रो दिया.
इसके बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में दुल्हन के भाई सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. कई बरातियों को भी चोटें आयी. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद अपनी देखरेख में शादी संपन्न करायी.
गांव में तनाव की स्थिति को देख पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
पथराव की घटना के बाद से अफरा-तफरी, दुल्हन का भाई पटना रेफर : जामो थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी जय महतो के पुत्र तारकेश्वर कुमार की बरात लकड़ीनबीगंज ओपी निवासी ख्वासपुर तख्त गांव में आयी हुई थी. बरात अभी दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच ही रही थी कि रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष ने बरात को रोक दिया. इसकी जानकारी होने पर जब दुल्हन का भाई रवि कुमार साह पूछने आया तो रास्ता रोकने वालों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया.
उसे पिटता देख उसके मुहल्ले के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो ईंट-पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन एक पक्ष के लोग घायल हो गये और अफरातफरी मच गयी. घायलों में खवासपुर तख्त गांव निवासी कपिल देव शर्मा के पुत्र द्वारिका शर्मा, अरविंद चौधरी, सुरेश चौधरी, आरती स्वराज, अजय कुमार शर्मा, चंदन कुमार सोनी व दुल्हन का सहोदर भाई रवि कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ. जहां दुल्हन के भाई की स्थिति नाजुक देख सीवान रेफर कर दिया गया. सीवान से भी रवि की हालत नाजुक देख पटना के लिए रेफर कर दिया गया.
रोड़ेबाजी में दुल्हन के भाई समेत आधा दर्जन से अधिक घायल
पुलिस की देखरेख में संपन्न हुई शादी सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात
दो पक्षों में रोड़ेबाजी की सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ, महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार मंडल, बसंतपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, एसआई अनिरुद्ध सिंह, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष, जामो थाना अध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने माहौल को शांत कराया. इसके बाद तीन बजे भोर में द्वार पूजा के बाद शादी समारोह को संपन्न करवाया. एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
रोड़ेबाजी में घायल दुल्हन का भाई रवि कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना के बाद रवि की मां हीरा मोती देवी रोती बिलखती कह रही थी कि आखिर हमने किसी का क्या बिगाड़ा था कि मेरी बेटी के शादी समारोह में इतना बड़ा खलल डाला गया. यहीं नहीं मेरे बेटे को बेरहमी से पीट कर जान से मारने की प्रयास किया गया है.
भगवान दोषियों को कभी माफ नहीं करेंगे. वह बार-बार रोते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही थी. घायलों ने नबीगंज ओपी पुलिस को जानलेवा हमला करने वाले और रोड़ेबाजी करने वालों के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह और बसंतपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया है कि पटना के सही कारणों की तहकीकात में पुलिस जुट गयी है. जिन लोगों द्वारा ऐसा किया गया है किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.