सिपाही को बाइक सवारों ने दी जान से मारने की धमकी

बंद रेलवे ढाला पार करने से मना करने पर दी धमकी कुख्यात अपराधी टिमल साह, संजय सहित तीन पर दर्ज करायी प्राथमिकी सीवान : नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप यातायात सिपाही के रूप में कार्यरत होमगार्ड के जवान को एक के बाद एक नौ गोली मारने की धमकी मिली है. यह धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:43 AM

बंद रेलवे ढाला पार करने से मना करने पर दी धमकी

कुख्यात अपराधी टिमल साह, संजय सहित तीन पर दर्ज करायी प्राथमिकी
सीवान : नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप यातायात सिपाही के रूप में कार्यरत होमगार्ड के जवान को एक के बाद एक नौ गोली मारने की धमकी मिली है. यह धमकी बाइक पर सवार तीन युवकों ने दी है. धमकी मिलने के बाद सिपाही दो नामजद सहित तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि होमगार्ड जवान अशोक कुमार जो जीबी नगर के कला डुमरा का निवासी अपने ड्यूटी शहर के सिसवन ढाले पर यातायात को सुदृढ़ करने के लिए लगी है. वह रेलवे ढाले पर रह यातायाता को चुस्त-दुरुस्त रखता था. उसने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि सिसवन ढ़ाला से मालगाड़ी गुजरने वाली थी. जिसके चलते ढाला बंद किया गया था.
उसी दौरान एक बाइक पर सवार को तीन युवक आये और फाटक के नीचे से जाने का प्रयास करने लगे. मैंने उन्हें जाने से मना किया कि ट्रेन अभी चली आयेगी. इसलिए आप लोग बाद में जाइयेगा. तभी बाइक पर सवार युवकों ने मुझे एक के बाद एक नौ गोली मारने की धमकी दे दी. जवान ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर नगर थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात अपराधी टिमल साह, संजय तथा एक अज्ञात को नामजद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version