पानी निकालने के विवाद में मारपीट
गोरेयाकोठी : जामो थाने के लाला हाता गांव में गुरुवार की सुबह बारिश के पानी निकालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लगभग कई लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. एक पक्ष से […]
गोरेयाकोठी : जामो थाने के लाला हाता गांव में गुरुवार की सुबह बारिश के पानी निकालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लगभग कई लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. एक पक्ष से शांति देवी, गुड्डू सिंह, अवधेश सिंह सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल है. वहीं दूसरे पक्ष के सोनी, फुल कुमारी, सुरेंद्र सिंह सहित पांच लोग घायल हो गये. हालांकि दूसरे पक्ष का यह कहना है
कि प्रथम पक्ष के लोग शौच गयी लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये. एक पक्ष बारिश के पानी का बात कह रहा है. दोनों तरफ से कुल्हाड़ी कुदाल का प्रयोग किया गया है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल है. कुछ घायलों की स्थिति देखकर स्थानीय पीएचसी से सदर रेफर कर दिया गया है . सूचना मिलने के बाद से पुलिस जांच में जुट गयी है.