सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में भैस चराने के दौरान गांव के ही ब्रहमदेव चौधरी के पुत्र नागेंद्र चौधरी की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी. साथ ही दो भैंसों की भी बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक नागेंद्र चौधरी भैंस चराने के लिए गांव में ही गया हुआ था. सुनसान जगह पर भैंस चराने के दौरान बिजली प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे भैंस बिजली के तार की चपेट में आ कर गिर गयीं. भैंस बचाने के दौरान नागेंद्र भी तार की चपेट में आ गया. करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से नागेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और पदाधिकारियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि अगर बिजली का तार जर्जर नहीं होता, तो यह घटना नहीं हुई होती. घटना के पीछे बिजली विभाग काफी दोषी हैं. लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी बिजली भी से की है.