मंदबुद्धि दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार, लौटी बरात
अमनौर : मंडप में मंदबुद्धि दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. दुल्हन के इन्कार के बाद बरात वापस लौट गयी. बताया जाता है कि अमनौर के डोमन छपरा गांव में सकलदेव राय के यहां शनिवार की रात पटना जिला के हेतनपुर से रामाशंकर राय के पुत्र अरविंद कुमार राय की बरात लड़की […]
अमनौर : मंडप में मंदबुद्धि दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. दुल्हन के इन्कार के बाद बरात वापस लौट गयी. बताया जाता है कि अमनौर के डोमन छपरा गांव में सकलदेव राय के यहां शनिवार की रात पटना जिला के हेतनपुर से रामाशंकर राय के पुत्र अरविंद कुमार राय की बरात लड़की वाले के दरवाजे पर आयी.
बैंड-बाजे के साथ बरात दरवाजे पर लगी. सभी बराती नाश्ता खाना खाकर निश्चिंत हो गये. वहीं द्वार-पूजा के बाद विवाह मंडप पर गुरहथी की रश्म भी पुरी हुई. इसी बीच दूल्हा व दुल्हन को मंडप पर शादी की रश्म के लिए बैठाया गया, जहां दुल्हन ने दूल्हे की हरकत देख घरवाले को इसकी जानकारी दी. दुल्हन के घरवालों ने जब दूल्हे से पूछताछ की तो दूल्हे ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. तब जाकर पता चला कि दूल्हा मंदबुद्धि है. फिर क्या? दुल्हन मंडप से उठ खड़ी हो गयी और शादी से साफ इन्कार कर दिया.