सूची नहीं मिलने पर डीपीओ ने जतायी नाराजगी

सीवान : शिक्षा विभाग के निर्देश पर जहां पुस्तक खरीद पखवारा शुरू हो गया है, वहीं अभी तक कई स्कूलों ने सूची नहीं दी है. जिससे स्थानीय विभाग को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रखंडवार स्कूलों से सूची आने में देरी को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 3:24 AM
सीवान : शिक्षा विभाग के निर्देश पर जहां पुस्तक खरीद पखवारा शुरू हो गया है, वहीं अभी तक कई स्कूलों ने सूची नहीं दी है. जिससे स्थानीय विभाग को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रखंडवार स्कूलों से सूची आने में देरी को देखते हुए डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर नाराजगी जताया है.
साथ ही तत्काल सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सभी बीईओ से प्रखंडवार, संकुलवार, विद्यालयवार, वर्गवार व भाषावार सूची की मांग की गयी है. नये निर्देश के आलोक में अब प्राथमिक स्तर के बच्चों को किताब खरीदने के लिए राशि का भुगतान उनके खातों में किया जा रहा है. डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से दो दिन के भीतर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दो दिन में यदि सूची नहीं आ पाती है तो बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. उन्होंने एचएम पर भी कार्रवाई करने की बात कही. पुस्तक खरद पखवाड़ा एक से 15 मई तक मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version