सड़क दुर्घटना में महिला समेत छह घायल, रेफर

दरौंदा : थाना क्षेत्र के झझंवा निवासी व वन विभाग के चालक देवेंद्र महतो की मौत रविवार को बक्सर में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मैनेजर महतो के पुत्र देवेंद्र महतो वन विभाग में गाड़ी चलाता था. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के किसी काम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:50 AM

दरौंदा : थाना क्षेत्र के झझंवा निवासी व वन विभाग के चालक देवेंद्र महतो की मौत रविवार को बक्सर में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मैनेजर महतो के पुत्र देवेंद्र महतो वन विभाग में गाड़ी चलाता था. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के किसी काम से एक दिन पूर्व बक्सर गया था. वापसी के क्रम में बक्सर टाउन में सड़क दुर्घटना हो गयी. जिसमें घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं : दरौंदा थाना क्षेत्र के झझवा गांव निवासी व आत्मा के परियोजना निदेशक दिनेश प्रसाद के वाहन चालक देवेंद्र महतो की मौत मार्ग दुर्घटना में बक्सर जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के समीप शनिवार की रात में हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने बक्सर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराकर सुबह में सीवान लेकर आये. इसके बाद परिजनों ने कृषि विभाग के कार्यालय के समीप सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर चालक की शव को रखकर मुआवजा की मांग करने लगे.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ श्यामाकांत प्रसाद व मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. परिजन घटना के बाद से काफी आक्रोशित थे. उनका कहना है कि घटना के बाद से हमलोग परियोजना निदेशक से संपर्क करना चाह रहे है लेकिन उनसे कोई बात नहीं हो पा रही है. चालक के परिजनों का कहना था कि वे अपने पुत्र को लाने के लिए बनारस भेजे थे. इसी दौरान मार्ग दुर्घटना उसकी मौत हो गयी और उनके पुत्र को हल्की चोट आयी है. पुत्र को लेकर बनारस चले गये. वहीं मेरे बेटे को उसी हालत में छोड़ दिये. इस दु:ख की घड़ी में परिवार को मदद करना चाहिए. लेकिन वे कोई सहयोग नहीं किये.
सात वर्षों से परियोजना निदेशक का वाहन चला रहा था देवेंद्र : मृतक देवेंद्र महतो सात वर्ष से दैनिक भता पर गाड़ी चला रहा था. जिसकी पांच लड़की व दो लड़के है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का छोटे भाई के मोबाइल पर रात्री एक बजे सूचना मिली की देवेंद्र महतो के स्कॉपियों पेड़ में टकरा जाने से मौके पर मौत हो गयी है. उसी समय मृतक के छोटे भाई बक्सर के लिए रवाना हो गये. सीओ श्यमाकांत प्रसाद ने बताया कि घटना के जानकारी होते ही मौके पर टीम पहुंची और परिजनों को शांत कराया गया.

Next Article

Exit mobile version