11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन लड़का देखे तय हुआ विवाह, दूल्हा देख लौट गयी बरात

सीवान : जीबीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बरात आयी थी. यह बारात नेपाल से आयी थी. बरात में द्वारा पूजा होने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर दुल्हे पर पड़ी अधिक का उम्र का दुल्हा देख ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने द्वारा पूजा का विरोध करते […]

सीवान : जीबीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बरात आयी थी. यह बारात नेपाल से आयी थी. बरात में द्वारा पूजा होने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर दुल्हे पर पड़ी अधिक का उम्र का दुल्हा देख ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने द्वारा पूजा का विरोध करते हुए लड़की के परिजनों को बुलाया और सारी बात कही. इसके बाद उनकी रजमंदी से बरातियों को बैरंग लौटा दिया. ग्रामीणों की माने तो बरात आये वेशभूषा भी अजीब किस्म की थी. मालूम हो कि बीते 12 मई को जीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बरात आयी थी. यह बरात गांव निवासी रिक्शा चालक की बेटी की थी जो नेपाल से आयी थी.
बरात में आये लोगों की वेशभूषा
देख ग्रामीण सोच में पड़ गये. इसी बीच वाहन से दूल्हा द्वार पूजा के लिए जैसे ही नीचे उतारा उसे ग्रामीणों का माथा ठनक गया. लड़की की उम्र से अधिक का दूल्हा देख ग्रामीणों ने द्वार पूजा रोक दिया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों से बात की तो दुल्हन का भाई भी इसका विरोध किया.
इसके अन्य परिजन भी शादी न करने की बात कहते हुए बरात को लौटा दिया. ग्रामीणों की माने तो दुल्हन की उम्र की शादी योग्य नहीं थी. अभी वह आठवीं की छात्रा है. गांव के कुछ लोगों ने चोरी-छिपे में युवती के परिजनों को बरगला कर शादी तय करा दी थी. ग्रामीण शादी करवाने वालों की खोज कर रहे है. इधर बरात में शामिल लोगों को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है.
बगल गांव के कुछ लोगों ने धोखे में रख तय करायी थी शादी
मालूम हो कि जीबीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक लड़की की शादी गांव से महज दो किमी दूर स्थित एक गांव के लोगों ने तय करायी थी. पहले उन्होंने लड़की के पिता की गरीबी का हवाला देते हुए उसे अपनी बात में फंसाया. इसके बाद उसकी शादी भी तय कर दी.
उन्होंने लड़की के परिजनों को न तो गांव की जानकारी दी और न ही दूल्हे व उसके परिजनों से मिलवाया. इधर बरात में आने वाले बरातियों को दो दिन पहले अपने गांव पर बुला लिया. इसके बाद वाहन का इंतजाम कर वे बरात लेकर सीधा लड़की के घर पहुंचे. जहां ग्रामीणों के विरोध के बाद एक लड़की जिंदगी बच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें