17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में उत्पाद विभाग की कार्रवाई के विरोध में थाना पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल

सीवान :बिहार के सीवान मेंमैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव में मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे शराबी को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पत्थरों में उत्पाद विभाग की टीम की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे पीछे हटना पड़ा. इधर, उत्पाद विभाग द्वारा महिलाओं […]

सीवान :बिहार के सीवान मेंमैरवा थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव में मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे शराबी को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. पत्थरों में उत्पाद विभाग की टीम की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और उसे पीछे हटना पड़ा. इधर, उत्पाद विभाग द्वारा महिलाओं की पिटायी व बिना जांच किये युवक की गिरफ्तारी को ले मैरवा थाने पहुंच गये. जहां पुलिस ने उनकी एक न सूनी. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मैरवा थाने पर पथराव कर दिया. पथराव में इंस्पेक्टर अरूण कुमार सहित कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.

यह देख पुलिस भी हरकत में आ गयी और पथराव करने वालों पर बल का प्रयोग करते हुए पीछे हटाया. इधर, सूचना मिलने के एएसपी कांतेश कुमार कई थाने की पुलिस के साथ मैरवा पहुंच जांच में जुट गये है. मालूम हो कि उत्पाद विभाग की एसआई मनोज राय के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ मैरवा के नवका टोला में छापेमारी करने पहुंचे. उन्हें सूचना मिली थी यहां पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. छापेमारी के दौरान युवक विवेक कुमार का उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़. विवेक कुमार पूर्व वार्ड पार्षद वैद्यनाथ चौहान का पुत्र बताया जाता है.

इधर, युवक के पकड़े जाने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग विभाग जांच के किये उसे पकड़ने पर आपत्ति जतायी. यह देख उत्पाद विभाग के सिपाहियों ने विरोध कर रही महिलाओं पर लाठी भांजनी शुरू कर दी. इसके बाद युवक को वाहन पर बैठा लेकर रवाना हो गये. यह देख ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम को रोकने के लिए घेरने का प्रयास किया परंतु वे भागने सफल रहे. इस दौरान कई ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के वाहन पर पत्थर भी फेंके. जिससे एक वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई व महिलाओं की पिटायी से नाराज ग्रामीण सीधा मैरवा थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. वहां पुलिस ने उनकी एक न सुनते हुए वहां से चले जाने की बात कही. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और थाने का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया. इधर, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी मनोज राय ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से युवक की जांच कर उसकी रिपोर्ट ग्रामीणों को दिखा दिया गया. वहीं मैरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि थाने पहुंचे लोगों को समझाते हुए यही बात कही जा रही आप लोग आवेदन दीजिए. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. परंतु लोग आक्रोशित होकर पथराव शुरू कर दीजिए. एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा पथराव करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें… बिहार: सीवान में महिला ने दारोगा पर लगाया अश्लीलता का आरोप, मुकदमा दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें