नकाबपोश युवकों ने बिगाड़ा सारा माहौल

मैरवा-थाने में अपनी आपबीती सुनाने व आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग के लिए आये ग्रामीणों के बीच नकाब पहने लगभग एक दर्जन युवकों ने पत्थरबाजी कर ग्रामीणों को भी दोषी बना दिया. आक्रोशित लोगों को समझाने में जब पुलिस सफल होने लगी और मामला अब निबटने वाला ही था तभी पीछे से कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 8:55 AM
मैरवा-थाने में अपनी आपबीती सुनाने व आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग के लिए आये ग्रामीणों के बीच नकाब पहने लगभग एक दर्जन युवकों ने पत्थरबाजी कर ग्रामीणों को भी दोषी बना दिया. आक्रोशित लोगों को समझाने में जब पुलिस सफल होने लगी और मामला अब निबटने वाला ही था तभी पीछे से कुछ युवकों ने खेल बिगाड़ने का काम किया. शोर करते पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके कारण पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. पुलिस का मानना है कि कपड़े से चेहरा ढंके युवकों का प्लान पहले से ही थाने पर पथराव करने का था.
स्टेशन चौक पर पुलिस ने की सर्चिंग
थाने पर पथराव के बाद पुलिस ने नवका टोला गांव से लौटने पर रौनक से घिरे स्टेशन चौक की दुकानों को बंद कराते हुए शराब बिक्री के नाम पर सर्चिंग की गयी. पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में दुकानों का सर्च करने के क्रम में कई दुकानदारों की जमकर पिटाई की गयी. पुलिस द्वारा इस कार्यवाही से दुकानदारों सहित रेलयात्रियों में भय व्याप्त हो गया.
शीघ्र ही दुकानें बंद हो गयीं. पिटायी के बाद पुलिस एक दुकानदार डब्ल्यू को थाने भी ले आयी. पुलिस द्वारा की पिटाई से व्याप्त भय का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. स्टेशन चौक की अन्य दुकानों सहित होटलों के जांच में शराब बिक्री होने के शक पर पुलिस ने सघन जांच की.

Next Article

Exit mobile version