26 नामजद और 350 अज्ञात पर प्राथमिकी

मैरवा : थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव में मंगलवार की देर शाम शराबी को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसमें उत्पाद विभाग की टीम की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद उत्पाद विभाग गिरफ्तार युवक को लेकर चली गयी. इधर कार्रवाई से नाराज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 8:55 AM
मैरवा : थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव में मंगलवार की देर शाम शराबी को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसमें उत्पाद विभाग की टीम की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद उत्पाद विभाग गिरफ्तार युवक को लेकर चली गयी. इधर कार्रवाई से नाराज हो आक्रोशित मैरवा थाने पहुंचे और उत्पाद विभाग पर कार्रवाई करते हुए युवक को रिहा करने की मांग की. पुलिस ने आवेदन देने की बात कही तो आक्रोशितों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें इंस्पेक्टर सहित सात पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.
सूचना पर पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा व एएसपी कांतेश मिश्रा ने पथराव करने वालों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की. पुलिस ने इस मामले में करीब 26 लोगों को नामजद व 350 को अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. पुलिस पथराव में शामिल लोगों को चिह्नित करने में जुटी है.
इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष चोटिल : रोड़ेबाजी में मैरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार चोटिल हो गये. केशव यादव, हवलदार, तीन कांस्टेबल भी घायल हो गये. एक कांस्टेबल का सिर फट गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि पथराव में थाने के भवन का करकट फूट गया. वहीं कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए.
गांव के लोग हो गये थे फरार
आबकारी पुलिस द्वारा नवका टोला वार्ड नंबर एक के एक युवक पर शराब पीने के कथित आरोप लगाने व उसे गिरफ्तार कर ले जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का कोपभाजन थाना बन गया. मंगलवार की रात 8 बजे थाने पर पथराव के बाद नवकाटोला के लोग पुलिस की प्रतिक्रिया को समझकर रात में ही गांव छोड़कर फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार झा व एएसपी कांतेश मिश्र सहित दरौली, गुठनी, जीरादेई, सहित अन्य थानों की पुलिस ने रातभर गांव के घरों को सर्च किया. घरों के दरवाजे खुलवाये तो कुछ के तोड़े भी गये.
हालांकि किसी भी घर से एक भी पुरुष की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस दरम्यान घर की महिलाएं व बच्चे दुबके रहे. आबकारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये युवक के घर पर पुलिस का ध्यान कुछ ज्यादा रहा. गांव में बुधवार को भी सन्नाटा पसरा रहा़ दिन भर किसी युवक के आने जाने व अन्य कार्य करते हुए लोग नहीं मिले. बुधवार को महिलाओं को ही खेत-खलिहान का काम स्वयं करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version