भगवानपुर हाट : प्रखंड की धमई नदी के किनारे स्थित शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी. बड़कागांव, सोनबरसा, नदुआ की सीमा पर स्थित इस मंदिर प्रांगण में 17 मई से शुरू होकर 25 मई तक यज्ञ चलेगा. कलशयात्रा यज्ञाधीश श्री श्री 108 रामदास त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ मंडप से शुरू होकर नदुआ, हिलसड, जगदीशपुर होकर सारीपट्टी स्थित रौनक नगर के तलाब से आचार्य हरेराम शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुई.
यात्रा में बड़ी संख्या में बाजे-गाजे के साथ हाथी एवं घोड़ों ने भाग लिया. लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए यज्ञ समिति के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. सहयोगी लोगों में संतोष कुमार, धनजी बाबा, अरुण कुमार, श्रीराम शर्मा, दिवाकर दुबे, श्रीराम यादव, वीर बहादुर उपाध्याय. टुनटुन सिंह, मनोज उपाध्याय
आदि शामिल रहे.