17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब

मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप लड़की से बात नहीं होने पर पिता पहुंचे लड़के के घर मैरवा : थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका असांव थाना क्षेत्र के रमाशंकर चौहान के पुत्री कुसुम कुमारी […]

मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

लड़की से बात नहीं होने पर पिता पहुंचे लड़के के घर
मैरवा : थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका असांव थाना क्षेत्र के रमाशंकर चौहान के पुत्री कुसुम कुमारी है. मृतका के पिता रामशंकर चौहान ने पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने पांच लोगों को आरोपित किया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के के पिता जुगन चौहान को हिरासत में ले लिया है और मामले के छानबिन में जुट गई है. वहीं गुरुवार को पुअनि अजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया तो लड़की और लड़का जहां रहते थे. उस रुम से ब्लड और मंगलसूत्र मिला .
बताया जाता है कि कुसुम कुमारी की शादी इंग्लिश गांव के सुग्रीम चौहान से एक माह पूर्व में हुई थी. दोनों ने मंदिर में शादी की थी. इसके बाद सुग्रीव ने मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के गोपालचक में बांसदेव भगत के मकान में भाड़े पर कमरा लेकर रहता था. पिता का कहना था कि कुसुम ने एक मई को मोबाइल से बात की. इसके घर पर बात नहीं होने से परिजन परेशान हो गये. मैं मिलने आया तो लड़के के पिता जुगन चौहान ने कहा कि वे लोग शादी के बाद से ही चले गये. मुझे कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद लड़की के पिता को शंका हुयी तो उन्होंने थाने पहुंच आवेदन दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दहेज को लेकर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़के के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. इंग्लिश गांव के सुग्रीव और असांव के कुसुम की शादी परिवार की सहमति से मंदिर में हुई थी. वहीं लड़की वालों ने एक लाख नगद दहेज देकर शादी किया था. शादी के बाद सुग्रीव ने लड़की को अंधकार में रखकर भाड़े के मकान में रखा था. जब भी कुसुम पूछती की हमलोग घर कब चलेंगे तो उसका पति घर बनने की बात कह टाल देता था. उसका कहना था किजब मकान बन जायेगा तो हमलोग चलेंगे. सुग्रीव ने कुसुम की हत्या कर शव को कहीं छिपा कर फरार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें