फौजी की ड्रेस पहने डकैतों ने मचाया तांडव, पांच ग्रामीणों को मारी गोली

सीवान : जिले के एमएच नगर थाने के गोपी पतियांव गांव में गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे फौजी ड्रेस में आये सशस्त्र डकैतों ने एक घर से लगभग दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने डकैती का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे पांच लोग जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 4:53 AM

सीवान : जिले के एमएच नगर थाने के गोपी पतियांव गांव में गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे फौजी ड्रेस में आये सशस्त्र डकैतों ने एक घर से लगभग दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने डकैती का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे पांच लोग जख्मी हो गये. इसके बाद करीब दो दर्जन से अधिक डकैत लूटपाट

फौजी के ड्रेस पहने…
कर फरार हो गये. घायलों में सूरज कुमार राम, मन्नू सिंह, ढोढ़ा मांझी, महात्मा सिंह तथा गोपाल राम शामिल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें सूरज राम की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.
गृहस्वामी रामाशंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11:30 बजे हथियारों ने लैस डकैतों ने सब्जी के खेत में निगरानी कर रहे उनके भतीजे कृष्णा सिंह को कब्जे में ले लिया और उसे साथ लेकर घर पहुंचे. डकैतों ने कृष्णा सिंह से घर का दरवाजा खुलवाने को कहा लेकिन घर का दरवाजा खुला था. घर में कुछ लोग टीवी पर आईपीएल का मैच देख रहे थे. कृष्णा सिंह घर के अंदर प्रवेश कर गया और दरवाजे को बंद करने के बाद छत पर चढ़कर लोगों को डकैतों की आने की सूचना चिल्लाकर देने लगे. उसकी आवाज सुनकर गृहस्वामी की नींद भी खुल गयी तथा आसपास के ग्रामीण रामाशंकर सिंह के दरवाजे की ओर बढ़ने लगे.
ग्रामीणों को पास आता देख डकैत अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. ग्रामीणों के घायल होने के बाद डकैत मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गये तथा करीब आधा घंटा तक तांडव मचाते हुए लूटपाट की. इस दौरान डकैतों ने घर के सदस्यों की पिटायी भी की. घायलों को रात में ही उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. दोपहर में पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र डकैतों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version