बिहार : …..जब एक महिला पर दो लोगों ने किया पत्नी होने का दावा, हाथापाई, पुलिस तीनों से कर रही पूछताछ

सीवान : जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर एक महिला पर दो पुरुष उसका पति होने का दावा करने लगे. दोनों अपने साथ ले जाने के लिए महिला पर दबाव बनाने लगे. आरटीपीएस काउंटर के सामने घंटों यह सिलसिला चलता रहा. सीवान जिले के गुठनी के बरपलिया निवासी संतोष उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 7:33 AM
सीवान : जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की दोपहर एक महिला पर दो पुरुष उसका पति होने का दावा करने लगे. दोनों अपने साथ ले जाने के लिए महिला पर दबाव बनाने लगे. आरटीपीएस काउंटर के सामने घंटों यह सिलसिला चलता रहा.
सीवान जिले के गुठनी के बरपलिया निवासी संतोष उर्फ मंकू तथा सारण जिले के रिविलगंज निवासी बिट्टू अपने आपको उक्त महिला का पति बताते हुए साथ चलने का दबाव बना रहा था. हालांकि इस मामले में महिला खुलकर कुछ भी नहीं बोल पा रही थी और न ही दोनों में से किसी का विरोध कर पा रही थी.
वहीं, दावे-प्रतिदावे के बीच दोनों लोगों में हाथापाई भी हो गयी. इधर, घटना की जानकारी जब उपप्रखंड प्रमुख हरेंद्र चौधरी को मिली तो तीनों को बुलाकर अपने कक्ष में बैठाया और तीनों से पूछताछ करने लगे. लेकिन मामला बिगड़ते देख उन्होंने मुफस्सिल थाने की पुलिस को फोन कर बुला लिया और तीनों को उनके हवाले कर दिया.
बहरहाल मामला जो भी हो परंतु संदिग्‍ध प्रतीत हो रहा है. छपरा के रहने वाले दूसरे पति उसके मोबाइल में अपना डायल नंबर और कॉल डिटेल होने का दावा कर रहा था. तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गयी, जहां पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version