शहाबुद्दीन के खिलाफ दारोगा ने दी गवाही
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में आईओ व दारोगा संजीव कुमार सिन्हा ने गवाही दी है. गवाही के दौरान जब्ती सूची पर किये गये हस्ताक्षर की पहचान किया है. प्राथमिकी का पूर्ण रूप से समर्थन किया है. अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय […]
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड के मामले में आईओ व दारोगा संजीव कुमार सिन्हा ने गवाही दी है. गवाही के दौरान जब्ती सूची पर किये गये हस्ताक्षर की पहचान किया है. प्राथमिकी का पूर्ण रूप से समर्थन किया है. अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने गवाह दारोगा की हाजरी दी. उसके बाद गवाह का परीक्षण कराया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने आंशिक जिरह किया. जिरह के लिये आज की तिथि तय की गयी है. बता दे कि शहर के डीएवी मोड़ पर अपराधियों ने शहाबुद्दीन के इशारे पर 16 जून 2014 को गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इसमें शहाबुद्दीन पर घटना का साजिश करने का आरोप है. इसी घटना से जुड़ा हुआ एक अन्य सत्र वाद संख्या 139/17 में अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. वहीं कोर्ट ने भाजपा नेता योगेंद्र पांडे हत्याकांड के मामले में अगली तिथि को आरोप गठन करने का निर्देश दिया है. वहीं भाजपा विधायिका के पुत्र व नौकर हत्याकांड के मामले में अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया. अगली तिथि पर अभियोजन ने गवाह लाने को कहा है. तिहाड़ जेल से राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पेशी करायी गयी. अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, विशेष सहायक रघुवर सिंह व राम राज्य सिंह व बचाव पक्ष से अधिवक्ता अभय कुमार राजन मो मोबीन व उतिम मियां उपस्थित रहे.