हत्याकांड में फरार अपराधी धराया
पुलिस की पकड़ से बाहर था शराब कारोबार का माफिया मुकेश सीवान : हुसैनगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को जुड़कर मोड़ के समीप विशेष वाहन चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधकर्मी व शराब कारोबार का माफिया मुकेश कुमार यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आंदर थाने के दाहाबारी गांव का निवासी मुकेश यादव करीब […]
पुलिस की पकड़ से बाहर था शराब कारोबार का माफिया मुकेश
सीवान : हुसैनगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार को जुड़कर मोड़ के समीप विशेष वाहन चेकिंग के दौरान कुख्यात अपराधकर्मी व शराब कारोबार का माफिया मुकेश कुमार यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आंदर थाने के दाहाबारी गांव का निवासी मुकेश यादव करीब आधा दर्जन से अधिक उत्पाद विभाग तथा हत्या के मामले में वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी मुकेश यादव हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आया हुआ है.
इसी सूचना पर जुड़कन मोड़ के समीप थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने विशेष वाहन चेकिंग लगाया. वाहन चेकिंग के दौरान ही मुकेश कुमार यादव को पुलिस ने एक कट्टे तथा दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस पर करीब चार उत्पाद विभाग, आर्म्स एक्ट तथा हत्या के मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि पांच मार्च को हुसैनगंज थाने के कुतुब छपरा गांव के समीप हुए सुरेश यादव की हत्या की बात मुकेश यादव ने स्वीकार किया है. आपसी विवाद में मुकेश ने सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या किया था.
मुकेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का मानना है कि इस क्षेत्र में हो रहे शराब के कारोबार पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी .