profilePicture

पशु तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव

दुस्साहस. धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव की घटना आरोपितों की गिरफ्तारी करने खगौरा गयी पुलिस लौटी बैरंग पुलिस पदाधिकारी व जवान जान बचाकर किसी तरह भागे सीवान : धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव में पशु तस्करों ने पशु से लदे वाहन का पीछा कर रही पुलिस के वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 3:40 AM

दुस्साहस. धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव की घटना

आरोपितों की गिरफ्तारी करने खगौरा गयी पुलिस लौटी बैरंग
पुलिस पदाधिकारी व जवान जान बचाकर किसी तरह भागे
सीवान : धनौती ओपी थाने के खगौरा गांव में पशु तस्करों ने पशु से लदे वाहन का पीछा कर रही पुलिस के वाहन पर पथराव कर पुलिस वाहनों का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वाहन में सवार पुलिस पदाधिकारी व जवान किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. हालांकि पथराव के दौरान धनौती थाने का चालक जख्मी हो गया. पुलिस ने उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा की तरफ से पशु तस्कर पशुओं से लदे वाहन को लेकर आ रहे थे. इसी दौरान मैरवा पुलिस को जब संदेह हुआ तो उसने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. पशु तस्कर बहुत तेजी के साथ वाहन को लेकर धनौती थाने के खगौरा गांव की ओर जा रहे थे. मैरवा पुलिस ने इसकी सूचना धनौती थाने को दिया तो दूसरी तरफ से धनौती थाने के पुलिस पदाधिकारी बीर बहादुर सिंह सशस्त्र बलों के साथ तस्करों का पीछा करते खगौरा गांव पहुंच कर तस्करों के वाहन को घेर लिया.
अपने को घिरता देख तस्करों ने मैरवा व धनौती थाने की पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. मैरवा थाने की पुलिस तो अपना वाहन लेकर बच गयी, लेकिन धनौती थाने की पुलिस के प्राइवेट वाहन स्कॉर्पियों को तस्करों ने चकनाचूर कर दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल, नौतन, धनौती तथा मैरवा थाने की पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की. लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी के डर से गांव के पुरुष घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तस्करों के एक वाहन को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक हुआ की कोई आपत्तिजनक सामान को ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया था. उन्होंने पुलिस पर पथराव किये जाने की बात को स्वीकार किया, लेकिन पथराव में किसी के घायल होने के संबंध में बतनाने में असमर्थता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version