बिना हेलमेट वालों की खैर नहीं अब हर शनिवार होगी जांच

राज्य परिवहन आयुक्त ने डीटीओ को दिया आदेश हर शनिवार को मनाया जायेगा हेलमेट-डे सीवान : अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. इतना हीं नहीं अगर आपका हेलमेट आईएसआई मार्का नहीं है तो भी आपको जुर्माना भरना पड़ेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग काफी सख्त हो गया है. प्रत्येक शनिवार को अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:13 AM

राज्य परिवहन आयुक्त ने डीटीओ को दिया आदेश हर शनिवार को मनाया जायेगा हेलमेट-डे

सीवान : अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. इतना हीं नहीं अगर आपका हेलमेट आईएसआई मार्का नहीं है तो भी आपको जुर्माना भरना पड़ेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग काफी सख्त हो गया है. प्रत्येक शनिवार को अभियान चलाकर इसकी जांच की जायेगी. इसके लिए सभी थानों को भी अधिकृत कर दिया गया है. बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े जाने पर 600 से लेकर 800 रुपये तक जुर्माना लगेगा .
बताते चलें कि हाल के वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि बिना हेलमेट या गुणवत्तापूर्ण रहित हेलमेट पहनने से सबसे अधिक मृत्यु हुई है. इसको संज्ञान में लेते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी सड़क सुरक्षा पर एक कमेटी गठित की गयी है. कमेटी हेलमेट धारण करने की अनिवार्याता को लागू करने के संबंध में लगातार समीक्षा भी कर रही है. इधर अमली जामा पहनाने के लिए राज्य परिवहन आयुक्त ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक शनिवार बाइक चालकों की हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया है. अर्थात अब शनिवार हेलमेट-डे के रूप में जाना जायेगा. इतना ही नहीं अगर आपका हेलमेट आईएसआई मार्का का नहीं होगा तो भी आपकी खैर नहीं होगी . जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पत्र के आलोक में जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस कप्तान से भी सहयोग मांगा गया है. उन्होंने बताया कि थानों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच करने की अपील की गयी है. डीटीओ ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े जाने पर धारा-177 व 179 के तहत 600 से 800 रुपये फाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले शनिवार दर्जनों बाइकों की जांच के दौरान बिना हेलमेट व पर्याप्त कागजात नहीं होने पर 12 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सड़क सुरक्षा के तहत प्रत्येक शनिवार अभियान चलाकर बाइक चालकों के हेलमेट व कागजात की जांच की जा रही है. सभी थानों से इसमें सहयोग की अपील की गयी है. हेलमेट नहीं रहने पर 600 से 800 रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है. अब हर शनिवार हेलमेट-डे के रूप में मनाया जायेगा.
कृष्ण मोहन सिंह, डीटीओ, सीवान

Next Article

Exit mobile version