मकान मालकिन को घायल कर पांच लाख की चोरी करनेवाली महिला को ले गयी िदल्ली पुलिस
िदल्ली पुिलस को कई िदनों से चकमा दे रही थी आरोपित महिला सीवान/बड़हरिया : बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी एक महिला को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस ने सहयोग से गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर चली गयी. महिला के पास से पुलिस ने लूट के 80 हजार रुपये बरामद किया. पकड़ी गयी महिला पुरानी […]
िदल्ली पुिलस को कई िदनों से चकमा दे रही थी आरोपित महिला
सीवान/बड़हरिया : बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी एक महिला को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस ने सहयोग से गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर चली गयी. महिला के पास से पुलिस ने लूट के 80 हजार रुपये बरामद किया. पकड़ी गयी महिला पुरानी बाजार निवासी शौकत अली की पत्नी पूजा उर्फ सबिया खातून है. दिल्ली पुलिस सीवान सीजेएम के आदेश पर दिल्ली लेकर पकड़ी गयी महिला को गयी. इस संबंध में दिल्ली जनकपुरी थाने के अवर निरीक्षक परमेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त महिला जनकपुरी में किराये के मकान पर रहती थी. वहां पुरुष सदस्य के नहीं रहने पर महिला ने मकान मालकिन को मारकर अधमराकर पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर चंपत हो गयी थी. महिला का अभी भी वहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पकड़ी गयी महिला बार-बार अपना ठिकाना व मोबाइल नंबर बदल रही थी. तीन दिनों से सीवान में रहने के पश्चात उसे पकड़ने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली. दिल्ली में मंगोलपुरी व अन्य थानाें में भी पहले से मामले दर्ज हैं. पति-पत्नी दोनों मिलकर वहां किराये पर रहते हैं और चोरी ही इनका पेशा बताया जाता है. वर्तमान में पति हरियाणा में चोरी के मामले में जेल में बंद है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अस्सी हजार रुपये बरामद किये हैं. दिल्ली पुलिस मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के आदेश पर दिल्ली लेकर चली गयी.