सीवान : सदर अस्पताल के आपात कक्ष में इलाज कराने आ रहे मरीजों के जख्मों का ड्रेसिंग बिना स्टरलाइजेशन कॉटन, बैंडेज, सूई तथा टांके लगाने वाले धागे का इस्तेमाल किया करीब तीन माह से किया जा रहा है. क्योंकि ये सारे सामान तीन माह खत्म है मगर अस्पताल प्रशासन इसे अभी तक उपलब्ध नहीं करा सका है. सदर अस्पताल में अाने वाले मरीज बिना स्टरलाइजेशन के ड्रेसिंग कीट का इस्तेमाल किये जाने से मरीजों के जख्मों में इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक रहता है. ड्रेसिंग करने वाले कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए मरीजों जख्मों पर बैंडेज करने के लिए ग्लब्स तो मंगा लेते हैं.
लेकिन मरीजों के जख्मों के ड्रेसिंग में स्टरलाइजेशनकीट का इस्तेमाल हो इसका ध्यान नहीं रखते है. रविवार को छोड़ कर शेष दिनों में सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक यहां पर विभिन्न विभागों से आये ड्रेसिंग कीट को स्टरलाइजेशन किया जाता है. सेंट्रल ऑटोक्लेव के कर्मचारी का कहना है कि आपात कक्ष के कर्मचारियों की जवाबदेही है कि वे ड्रेसिंग कीट को स्ट्रलाइजेशन के लिए यहां लाये तथा कुछ देर बाद स्टरलाइजेशनहो जाने पर उसे ले जाएं .