विशेष राज्य की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने दिया धरना
समाहरणालय के समक्ष मांगों को ले दिया धरना सीवान : मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जन अधिकार पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने किया. श्री यादव ने इस दौरान कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना पार्टी के दृढ़ निश्चय में रखा गया है. कहा कि आज पूरे […]
समाहरणालय के समक्ष मांगों को ले दिया धरना
सीवान : मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जन अधिकार पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने किया. श्री यादव ने इस दौरान कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना पार्टी के दृढ़ निश्चय में रखा गया है. कहा कि आज पूरे राज्य में स्थिति भयावह हो गयी है. आम से लेकर खास व्यक्ति तक अपने को सुरक्षित नहीं समझ रहा है. स्थिति तो यह हो गयी है कि रोज हत्याएं हो रही है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गयी है. पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गयी है और शराबबंदी के नाम पर गरीब लोगों को परेशान कर रही है. मजदूर बालू के अभाव में मर रहे है. मौके पर संजय रानीपुरी, आलोक दुबे, उपेंद्र प्रसाद, सुनील निषाद, अभिमन्यू यादव, मनोज यादव, रवि सिंह यादव, धनंजय प्रसाद, सत्येंद्र राम, दिलीप यादव, राजा यादव आदि शामिल रहे .