कट्टा दिखा कर दुकान तोड़ने और पैसे निकालने का आरोप
सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी स्व. नगीना साह के पुत्र रामनाथ साह ने थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरा दुकान तेतहली बाजार में है. जिसे मैं और मेरा भाई प्रहलाद साह मिलकर जेनरल स्टोर, […]
सीवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव निवासी स्व. नगीना साह के पुत्र रामनाथ साह ने थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरा दुकान तेतहली बाजार में है. जिसे मैं और मेरा भाई प्रहलाद साह मिलकर जेनरल स्टोर, चाय मिठाई , हार्ड वेयर , सब्जी का दुकान चलाते है और किराया के अनुसार प्रत्येक महिला उसका पैसा देते है. इसी दौरान एक जून को तेतहली गांव निवासी राम प्रवेश सिंह सहित उसकी दो पत्नी और बहन गिरजा देवी मेरे दुकान पर आये और हाथ में देशी कट्टा लिये हुए राम प्रवेश सिंह ने कहा कि दुकान को तोड़ दो. जिसके बाद अज्ञात 25 लोगों ने मिल कर हमलोगों के दुकान को लाठी, रॉड, कुल्हाड़ी से मारकर दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
जिसके बाद मेरे दुकान के गले में रखे करीब एक लाख 27 हजार रुपये निकाल कर चल दिये. जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये. दुकान को तोड़ने के बाद हमलोग बड़हरिया थाना में जाकर इसकी सूचना दिये तो थाना प्रभारी उल्टे हमलोगों को मोबाइल लेकर हाजत में बंद कर दिया. उसके बाद संध्या छह बजे एक सादा कागज पर रामनाथ साह, प्रहलाद साह, बलिराम साह, प्रकाश साह से हस्ताक्षर करा कर छोड़ दिया, लेकिन हमलोगों के दुकान में हुए करीब दो लाख रुपये की क्षति को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर सके. हमलोग हत्या के डर से उक्त दुकान पर नहीं जा रहे है. एसपी नवीन चंद्र झा से जान माल की गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है .