पिछले मार्च इसी सीएसपी कर्मी से हुई थी दो लाख की लूट
हसनपुरा : सीएसपी कर्मी से अपराधियों द्वारा दो लाख की लूट की घटना के पश्चात हुसैनगंज पुलिस द्वारा सीएसपी संचालक पर ही केश करने बात कहने पर लोग उग्र हो गये. पीएचसी के निकट जमकर बवाल काटा. स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मालूम हो कि उसरी आंदर मुख्य पथ व एमएच […]
हसनपुरा : सीएसपी कर्मी से अपराधियों द्वारा दो लाख की लूट की घटना के पश्चात हुसैनगंज पुलिस द्वारा सीएसपी संचालक पर ही केश करने बात कहने पर लोग उग्र हो गये. पीएचसी के निकट जमकर बवाल काटा. स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मालूम हो कि उसरी आंदर मुख्य पथ व एमएच नगर थाना के माईराम के मठिया व कन्हौली मोड़ के समीप पिछले 13 मार्च को इसी ग्राहक सेवा केंद्र के कथित दो कर्मी से अज्ञात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दो लाख रुपये की लूट की घटना का अंजाम देकर. फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. पुलिस अभी इस मामले को उद्दभेदन नहीं सकी तभी फिर एक और लूट की घटना घट गयी. इस तरह की बार-बार हो रही लूट की घटना से सीएसपी कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.