रंजीता बनीं सीवान की डीएम

सीवान : मंगलवार को प्रदेश सरकार ने नये जिलाधिकारी के रूप में रंजीता के नामों का अधिसूचना जारी कर दिया है. सीवान के डीएम का पद करीब एक माह से प्रभार में चल रहा था. इस संबंध में सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने पत्र जारी कर कहा है कि अररिया के उपविकास आयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:26 AM

सीवान : मंगलवार को प्रदेश सरकार ने नये जिलाधिकारी के रूप में रंजीता के नामों का अधिसूचना जारी कर दिया है. सीवान के डीएम का पद करीब एक माह से प्रभार में चल रहा था. इस संबंध में सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने पत्र जारी कर कहा है कि अररिया के उपविकास आयुक्त रंजीता को अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिलाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया जाता है. इसके अलावा उनके पास में अगले आदेश तक बंदोबस्त पदाधिकारी सीवान के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेगी .

Next Article

Exit mobile version