सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में पांच युवक घायल

हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व एमएच नगर थाना के अरंडा गांव के समीप मंगलवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में पांच युवक घायल हो गये. घायलों में सीवान के बिंदुसार निवासी सोनू अंसारी, वसीम अंसारी, साजिद अंसारी, इमरान अंसारी, बाबू रजा अंसारी शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों काे इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 5:05 AM

हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ एसएच 89 व एमएच नगर थाना के अरंडा गांव के समीप मंगलवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में पांच युवक घायल हो गये. घायलों में सीवान के बिंदुसार निवासी सोनू अंसारी, वसीम अंसारी, साजिद अंसारी, इमरान अंसारी, बाबू रजा अंसारी शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों काे इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में ले गये, लेकिन चिकित्सकों के नहीं रहने पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी द्वारा इलाज किया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइकों पर पांच युवक सवार होकर अपने रिलेशन में थाने के खाजेपुर गांव गये थे. देर संध्या अपने घर लौट रहे थे, तभी अरंडा के समीप बाइक के सामने अचानक एक सियार आ गया, जिससे अनियंत्रित होकर आगे वाला बाइकचालक सड़क पर गिर गये, तभी पीछे से आ रही बाइक भी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांचों युवक बुरी तरह घायल हो गये. सभी का इलाज पीएचसी में किया गया.

Next Article

Exit mobile version