सीवान : चलती बस में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, खून से लथपथ बच्ची ने मचाया शोर, आरोपी गिरफ्तार
सीवान : सिसवन से सीवान आ रही बस में शनिवार को एक अधेड़ ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया. घटना की जानकारी बस में सफर कर रहे यात्रियों को तब हुई, जब खून से लथपथ बच्ची ने शोर मचाया. इसके बाद यात्रियों ने आरोपित को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. बाद […]
सीवान : सिसवन से सीवान आ रही बस में शनिवार को एक अधेड़ ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया. घटना की जानकारी बस में सफर कर रहे यात्रियों को तब हुई, जब खून से लथपथ बच्ची ने शोर मचाया.
इसके बाद यात्रियों ने आरोपित को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित मुंशी राय गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के बरारी जगदीश गांव का निवासी है.
बस छपरा से सुबह करीब पांच बजे सुबह मांझी, सिसवन, चैनपुर होते हुए सीवान के लिए चली थी. सिसवन में सुबह सात बजे बच्ची अपनी मां और नानी के साथ सीवान जाने के लिए चढ़ी. वहां बच्ची को डॉक्टर से दिखाना था.
इसी बीच, चांदपुर में एक अधेड़ चश्मा बेचने के लिए बस में सवार हुआ और एक सीट पर जा बैठा. पीड़िता की मां के अनुसार, बस में भीड़ थी. जगह नहीं होने पर बस में सवार अधेड़ ने बच्ची को अपनी गोद में बैठा लिया. बस जब तिलौता गांव के समीप पहुंची, तो बच्ची जोर-जोर से रोने लगी.
उसकी मां ने बताया कि बच्ची को जब उठाया, तो उसके नीचे का कपड़ा खून से लथपथ था. जिस व्यक्ति ने बच्ची को अपनी गोद में बैठाया था, उसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बस में सफर कर रहे लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पीटने लगे.
माहौल बिगड़ते देख ड्राइवर ने बस को चैनपुर ओपी में लाकर खड़ा कर दिया. चैनपुर ओपी की पुलिस ने बच्ची व गिरफ्तार आरोपित को महिला थाने की पुलिस को सौंप दिया. चैनपुर ओपी अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए सीवान भेज कर महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया है.