आपसी विवाद में मारपीट आठ लोग हुए घायल
जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर चाकूबाजीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu Queens: महाराणा प्रताप की बेटी चंपा ने 11 साल की उम्र में दिया बलिदानयोगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश […]
जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर चाकूबाजी
मैरवा : थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो पट्टीदारों में विवाद हो गया. जिसमें एक पट्टीदारों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे दो महिला सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. इस मामले में घायल महिला रमावती देवी ने मैरवा थाना में आवेदन दिया है. उसने पांच लोगों को आरोपित किया है. इसमें सनोज कुमार शर्मा, अंटू कुमार शर्मा सहित अन्य शामिल है. अपने दिये गये आवेदन में कहा है
कि जमीन का बंटवारे को लेकर घर में गाली-गलौज हो रहा था. वहीं घर में अकेले देख अंटू शर्मा ने मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. जिसका विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. और मेरे पति बीच-बचाव में आये तो उन पर भी चाकू से मारकर घायल कर दिया. महिला ने थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला से चाकू से हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.