मंडल कारा में छापेमारी, शहाबुद्दीन के करीबी के वार्ड से मिले कई मोबाइल नंबर
सीवान : मंडल कारा सीवान में रविवार की रात में कैदी पर हुए हमले के बाद सदर एसडीएम अमन समीर व सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. देर रात को सभी वार्ड का सघन जांच किया गया. इस दौरान वार्ड नंबर 13 से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी व जीरादेई […]
सीवान : मंडल कारा सीवान में रविवार की रात में कैदी पर हुए हमले के बाद सदर एसडीएम अमन समीर व सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. देर रात को सभी वार्ड का सघन जांच किया गया. इस दौरान वार्ड नंबर 13 से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी व जीरादेई प्रखंड के चांदपाली पंचायत के पूर्व मुखिया इलियास वरिस उर्फ मिंटू खां के बिछावन के नीचे से पांच पृष्ठों में मोबाइल नंबर मिला है. छापेमारी के बाद इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर में मंडल कारा में दो कैदी शौच जाने के दौरान आपस में भीड़ गये.
जिसमें भरत सिंह नामक कैदी ने मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी मोहमद सद्दाम को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद जिलाधिकारी रंजीता के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया गया. यह सघन छापेमारी करीब 1.58 बजे रात्रि से शुरू होकर 3.45 बजे तक चला. इसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई थाना में की गयी है.
वहीं दूसरी ओर घायल बंदी का इलाज पीएमएसीएच में जेल प्रशासन के देखरेख में चल रहा है. जहां रविवार की देर शाम में गर्दन का सफल ऑपरेशन चिकित्सकों द्वारा की गयी है. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि घायल बंदी मोहम्मद सद्दाम का इलाज चल रहा है .