मां ने पांच माह की बच्ची को छत से फेंका, मौत
सीवानः पचरुखी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में पति से विवाद होने के बाद बुधवार की रात गुस्से में मां ने अपनी पांच माह की बच्ची को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, बच्ची को बचाने के प्रयास में पिता भी छत से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी भी […]
सीवानः पचरुखी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में पति से विवाद होने के बाद बुधवार की रात गुस्से में मां ने अपनी पांच माह की बच्ची को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, बच्ची को बचाने के प्रयास में पिता भी छत से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी भी मौत हो गयी.
घटना के बाद मां फरार है. हरपुर के हरिकिशुन भगत के पुत्र सच्चिदानंद भगत की शादी पिछले वर्ष हुई थी. वह गुजरात में रह कर नौकरी करता था. वह बेटी से मिलने के लिए एक सप्ताह पहले गांव आया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहा-सुनी हो गयी. सच्चिदानंद भगत कुछ समझ पाता, इतने में उसकी पत्नी ने बच्ची को छत से फेंक दिया.