दरौंदा थाना क्षेत्र के उमाशंकर सिंह इंटर कॉलेज के पास बोला हमला
Advertisement
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने किया उपद्रव, लोगों को दौड़ाकर पीटा
दरौंदा थाना क्षेत्र के उमाशंकर सिंह इंटर कॉलेज के पास बोला हमला दरौंदा : दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में जलालपुर निवासी सकलदेव सिंह की मौत के बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों के उपद्रव से करीब पांच घंटे तक एनएच 85 पर दहशत का […]
दरौंदा : दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में जलालपुर निवासी सकलदेव सिंह की मौत के बाद हजारों की संख्या में ग्रामीणों के उपद्रव से करीब पांच घंटे तक एनएच 85 पर दहशत का माहौल रहा. ग्रामीणों ने ईंट पत्थर, लाठी डंडे से गाड़ियों को क्षति पहुंचायी. यात्रियों की पिटाई की गयी. ग्रामीण किसी की बात सुनने के मूड में नहीं थे. गाड़ी चालक हो या बाइक चालक को ग्रामीण दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे थे. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7.15 बजे जलालपुर टोले बंगरा डीह निवासी सकलदेव सिंह जलालपुर पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड की ड्यूटी करने आ रहे थे तभी चैनवा की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी ने धक्का मार दिया. सकलदेव सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. लेकिन चालक फरार हो गया.
सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क पर करीब पांच घंटे बाद एक बजे आवागमन शुरू हुआ. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि मृतक के परिजन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement