प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया किसानों के साथ संवाद

सीवान : जिला समाहरणालय के सूचना कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के साथ मन की बात और संवाद का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जिला भर के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक और किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजक जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह और जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:15 AM

सीवान : जिला समाहरणालय के सूचना कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के साथ मन की बात और संवाद का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जिला भर के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक और किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजक जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह और जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर सचिन कुमार सिंह ने जिले भर से आये किसानों का स्वागत कर उनको बताया कि आज प्रधानमंत्री देश के किसानों से सीधी बात कर उनके अनुभव को सुनेंगे और अपनी बातों से प्रोत्साहित करेंगे. सूचना कार्यालय में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान पूर्वक सुना.

प्रधानमंत्री मोदी ने कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वालों को स्वाइल हेल्थ कार्ड के बारे में और मछली पालन के बारे में मुख्य रूप से बताया. पीएम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अत: आप सभी ये सुविधाएं अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से ले सकते हैं. तकनीक एवं उनकी बातों को गौर पूर्वक सुनने के दौरान कार्यक्रम में एलई नादिर हुसैन, विक्रांत कुमार ठाकुर, धनंजय कुमार, दीपक राय आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version