एसडीजेएम की अदालत के सामने पत्नी ने कर दी चप्पल से पति की पिटाई
कोर्ट में पति ने आवेदन देकर लगायी गुहार सीवान : एसडीजेएम नितेश कुमार की अदालत के सामने पत्नी ने पति की चप्पल से पिटाई की. कोर्ट में इसकी शिकायत पति के अधिवक्ता ने आवेदन देकर की. बता दें कि सारण जिले के भगवान बाजार थाने के दौलतगंज गुदरी बाजार निवासी नीरज कुमार से बसंतपुर थाना […]
कोर्ट में पति ने आवेदन देकर लगायी गुहार
सीवान : एसडीजेएम नितेश कुमार की अदालत के सामने पत्नी ने पति की चप्पल से पिटाई की. कोर्ट में इसकी शिकायत पति के अधिवक्ता ने आवेदन देकर की. बता दें कि सारण जिले के भगवान बाजार थाने के दौलतगंज गुदरी बाजार निवासी नीरज कुमार से बसंतपुर थाना के पड़ौली निवासी बद्री प्रसाद की पत्नी अनीता देवी ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र संख्या 251/10 दहेज प्रताड़ना का मुकदमा किया है. इस मामले में कोर्ट ने ससुराल वालों के खिलाफ 15 फरवरी 2010 संज्ञान लिया था.
आरोपितों में नीरज कुमार, गणेश साह, जय मंगल साह का नाम शामिल है. बुधवार को न्यायालय में पति उपस्थित था. उसके खिलाफ 313 का बयान कराया गया. कोर्ट के बाहर निकलते ही पत्नी अनीता देवी ने पति नीरज की चप्पल से पिटाई कर दी. पत्नी ससुराल रहना नहीं चाहती है. वह अपने मां-पिता के साथ सिलीगुड़ी में रहना चाहती है.
यह आवेदन में उल्लेखित है. वहीं एक अन्य दहेज प्रताड़ना के मामले में महाराजगंज थाने के अफराद मठिया निवासी वीरेंद्र भारती को छोटे भाई की पत्नी व उसकी मां ने एसडीजेएम के न्यायलय परिसर में ही पीट दिया. एसडीजेएम कोर्ट द्वारा आरक्षी अधीक्षक से सुरक्षा गार्ड की मांग पत्र बार-बार प्रेषित किया जा रहा है. बावजूद इस न्यायालय को गार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण आये दिन पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. इस न्यायालय में अधिकांश पति-पत्नी के बीच चल रहे मुकदमों की सुनवाई होती है.