खाद्य पदार्थों के नमूने मुजफ्फरपुर लैब भेजे
मैरवा : मैरवा में हुई पांच लोगों की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस ने बुधवार को कोर्ट से परमिशन लेने के बाद इस्राफिल के घर से लिए गये खाद्य पदार्थों के नमूने मुजफ्फरपुर की विधि प्रयोगशाला में भेज दिये हैं. अब मुजफ्फरपुर से नमूने की जांच की रिपोर्ट आने के बाद सारा रहस्य खुल […]
मैरवा : मैरवा में हुई पांच लोगों की मौत के मामले में स्थानीय पुलिस ने बुधवार को कोर्ट से परमिशन लेने के बाद इस्राफिल के घर से लिए गये खाद्य पदार्थों के नमूने मुजफ्फरपुर की विधि प्रयोगशाला में भेज दिये हैं. अब मुजफ्फरपुर से नमूने की जांच की रिपोर्ट आने के बाद सारा रहस्य खुल जायेगा. यह पता चल जायेगा कि घटना का कारण क्या रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए अब इलाज करना आसान हो जायेगा. लेकिन प्रयोगशाला से आने वाली रिपोर्ट में हुए विलंब के कारण एक सात वर्षीय बच्ची साना को चिकित्सक नहीं बचा पाये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट पहले ही विधिपूर्वक भेजी गयी होती तो अब तक रिपोर्ट आ गयी होती और सही इलाज की ओर चिकित्सक बढ़ गये होते, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पांच दिन बीत जाने के बाद भी विश्वसनीय तरीके से चिकित्सक इलाज नहीं कर पा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद कोर्ट से बुधवार को आदेश मांगा गया. कोर्ट से आदेश मिलते हैं मुजफ्फरपुर की विधि प्रयोगशाला के लिए सैंपल भेज दिये गये हैं.