बैंक में होमगार्ड जवान ने महिला से की छेड़खानी, हो गयी धुनाई
पीएनबी का मामला जवान की पिटाई देख बैंक में मची अफरा-तफरी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला कराया शांत महाराजगंज : बुधवार की सुबह पीएनबी में राशि की जमा व निकासी के लिए ग्राहक काउंटर पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बैंक ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था. रोजाना की […]
पीएनबी का मामला जवान की पिटाई देख बैंक में मची अफरा-तफरी
पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला कराया शांत
महाराजगंज : बुधवार की सुबह पीएनबी में राशि की जमा व निकासी के लिए ग्राहक काउंटर पर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बैंक ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था. रोजाना की तरह थाने की पुलिस गश्त के लिए पहुंची. इस बीच थाने के एक होमगार्ड जवान ने एक महिला ग्राहक के साथ छेड़खानी कर दी. यह देखा महिला ने होमगार्ड गणेश साह के गाल पर तमाचा जड़ दिया. इधर छेड़खानी की जानकारी होने पर अन्य महिला ग्राहक भी होमगार्ड जवान पर टूट पड़ीं. आक्रोशितों ने होम गार्ड जवान की जमकर पिटायी की. किसी तरह बीच-बचाव कर बैंक के कर्मचारियों ने होमगार्ड जवान को महिलाओं से बचाया.
महिला अपने पति के साथ बैंक में रुपये निकालने आयी थी.
भीड़ को शांत करने के लिए ब्रांच के मैनेजर एके झा ने इंस्पेक्टर को फोन कर अतिरिक्त बल मंगाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. मैनेजर श्री झा ने कहा महाराजगंज के एसडीपीओ से मिलकर होम गार्ड जवान को बैंक ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की जायेगी. एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि बैंक में महिला ग्राहक से छेड़छाड़ करने की घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.