ट्रक की चपेट में आने से महिला व किशोरी की मौत

सीवान : जीबीनगर थाने के तरवारा-बड़हरिया मार्ग पर उतरी तरवारा गांव के पास शनिवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक की चपेट में आने से महिला व किशोरी की मौत हो गयी. वहीं मृत महिला का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने हादसे के बाद ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:47 AM

सीवान : जीबीनगर थाने के तरवारा-बड़हरिया मार्ग पर उतरी तरवारा गांव के पास शनिवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक की चपेट में आने से महिला व किशोरी की मौत हो गयी. वहीं मृत महिला का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने हादसे के बाद ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. घायल गुड्डू कुमार ने बताया कि वह बड़हरिया थाने के भलुआ गांव से शादी में शामिल होकर

ट्रक की चपेट…
मां चंपा देवी और बूआ की 13 साल की बेटी अनुष्का को लेकर बाइक से घर लौट रहा था. रास्ते में उतरी तरवारा गांव के पास तरवारा के तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही चंपा देवी और अनुष्का की मौत हो गयी. अनुष्का एमएच नगर थाने के डिब्बी निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री थी. घायल गुड्डू कुमार दरौंदा थाने के नवलपुर गांव निवासी पंचदेव प्रसाद का पुत्र है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने दरौंदा सीओ से मरनेवालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की अनुशंसा की. पचरुखी के सीओ और जीबीनगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है .
मृत महिला का पुत्र हुआ गंभीर रूप से घायल
शादी समारोह में भाग लेकर तीनों बाइक से जा रहे थे अपने घर
लोगों ने दुर्घटना के बाद ट्रक को पीछा कर पकड़ा

Next Article

Exit mobile version