फरमाइशी गीत को लेकर बरात में चली कुर्सी
दुर्घटना मामले में 13 नामजद, दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज दरौंदा : थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित साई ओम पेट्रोल पंप के सामने गत 18 जून को हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उत्पात मचाने वाले के खिलाफ थानाध्यक्ष ने तीसरी प्राथमिकी दर्ज करा दी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 18 […]
दुर्घटना मामले में 13 नामजद, दो सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
दरौंदा : थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित साई ओम पेट्रोल पंप के सामने गत 18 जून को हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उत्पात मचाने वाले के खिलाफ थानाध्यक्ष ने तीसरी प्राथमिकी दर्ज करा दी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 18 जून 2018 की शाम सअनि ललन कुमार गश्ती में थे तभी सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी थी. इसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर को दी गयी. जिस पर अनि भगवान तिवारी एवं अनि रामसागर सिंह बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. वहां देखा गया कि एक व्यक्ति की मौत सड़क के बीचोबीच हो गयी हैं.
वही पर लाठी डंडे से लैस जलालपुर निवासी मनीष सिंह, रोहित सिंह, मनीष सिंह, पोलो तिवारी, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, नीतेश सिंह, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, राहुल सिंह, प्रमोद सिंह, कामेश्वर सिंह व राजेंद्र सिंह खड़े थे. पुलिस शव उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सीवान ले जाने की बात कही तो खड़े व्यक्तियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इन लोगों ने सड़क पर खड़े कई वाहन एवं राहगीरों को मारपीट कर दिया. प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर इन लोगों को शांत कराया. तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया.
इस मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर थाना कांड संख्या 119/18 में प्राथमिकी दर्ज कर 13 नामजद एवं 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. वहीं दूसरी ओर मृतक सकलदेव सिंह के पुत्र अजय सिंह ने वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा विश्व विद्यालय छपरा के विभागाध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है .
घटना के बाद राहगीरों एवं वाहन क्षतिग्रस्त के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
सड़क हादसे में हुई गार्ड की मौत के मामले आक्रोशित हो गये थे ग्रामीण
सदर अस्पताल के पांच सौ बेड के भवन निर्माण पर लगा ग्रहण
अस्पताल की जमीन से कब्जा हटाने के प्रति उदासीन है विभाग
पूर्व डीएम के आदेश पर पचरुखी सीओ के पास लंबित है अतिक्रमण वाद
– अस्पताल प्रशासन सीओ को उपलब्ध नहीं करा रहा है कागजात