सोनपुर : हत्याकांड का जल्द से जल्द उद्भेदन एवं हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो, इसके लिए टीम गठित कर कार्य किया जायेगा. मृतक के परिजनों के प्रति सहानुभूति है. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जायेगी. उक्त बातें सारण के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने रविवार को मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से कहीं. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों और वहां उपस्थित लोगों से भी इस घटना के बारे में जानकारी ली.
इसके पूर्व उन्होंने घटना स्थल का भी मुआयना किया. इसी बीच उन्होंने मृतक के परिजनों से कुंदन कुमार सिंह का मोबाइल भी जांच पड़ताल के लिए लिया. इसी क्रम में मृतक कुंदन कुमार सिंह के पिता कामेश्वर सिंह और चचेरे भाई रोशन कुमार सिंह का बयान दर्ज किया. एसपी श्री राय को उन लोगों ने बताया की कुंदन इंटर पास करने के बाद पढ़ाई के सिलसिले में पटना के भीखना पहाड़ी न्यू रोड में रहता था. अक्सर उसे कहीं से किसी का फोन आता था. जिससे वह बात करने के लिए लोगों से अलग हट जाया करता था. घरवालों ने पुलिस को बताया कि बीती 22 जून को उसे खोजने घर पर तीन अनजान युवक भी आये थे, किंतु उस दिन कुंदन घर पर नहीं था.
इसी बीच 23 जून की शाम लगभग पौने पांच बजे वह अपनी भाभी और छोटे भतीजे को लेकर हाजीपुर पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहा था कि रास्ते में अपराधियों ने गोली मार दी. परिजनों का कहना था कि गांव की गलियों से निकलकर जैसे ही वह निचली सड़क पर पहुंचा कि वहीं से उसके पीछे उक्त मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक लग गये थे. पीछे बैठी उसकी भाभी ने यह महसूस किया कि ये लोग पीछा कर रहे हैं, लेकिन कुछ समझ पाती कि इसी बीच जैसे ही कुंदन की मोटरसाइकिल सोनपुर कब्रिस्तान के सुनसान स्थल पर पहुंचा कि बदमाशों ने ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. अपराधियों में एक अपने मुंह पर रूमाल बांधे हुए था.
परिजनों ने कुंदन की भाभी के कथन का हवाला देते हुए एसपी सारण को बताया कि बदमाशों ने कुंदन का कॉलर पकड़ लिया. उधर, एक युवक भाभी के गले से चेन छीनने लगा. प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने कुंदन को गोली मार दी. गोली कुंदन के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गया. आसपास के लोगों ने कुंदन को गिरते और गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
यहां के जैतिया स्थित मृतक के घर पर पहुंचे एसपी श्री राय ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालते ही इस कांड में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द दबोच लिया जायेगा. मौके पर भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी पंकज कुमार शर्मा, बीडीओ अाफताब आलम, थानाधयक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी सतीश कुमार के अलावे भाजपा पूर्वी सदर मंडल के अध्यक्ष शिववचन सिंह आदि भी मृतक के घर पहुंचे थे.