25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : स्कूल बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल, स्कूल प्रशासन ने कहे अपशब्द तो उग्र हुए ग्रामीण

सीवान : जिले के दरौली थाने के मुड़ा खाप गांव के मठिया मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह करीब छह बजे एक निजी स्कूल के पलट जाने से करीब दर्जन भर छात्र घायल हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी बस से छात्रों को जैसे-तैसे निकला तथा पास के शिवपुर गांव के एक […]

सीवान : जिले के दरौली थाने के मुड़ा खाप गांव के मठिया मध्य विद्यालय के समीप सोमवार की सुबह करीब छह बजे एक निजी स्कूल के पलट जाने से करीब दर्जन भर छात्र घायल हो गये. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी बस से छात्रों को जैसे-तैसे निकला तथा पास के शिवपुर गांव के एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया. गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल को भेजा गया है.

बताया जाता है कि दोन स्थित जेआर कॉनवेंट स्कूल की बस में करीब 50 छात्र सवार थे. स्कूल बस जैसे ही मठिया गांव के मध्य विद्यालय के समीप पहुंची, चालक ने बस पर संतुलन खो दिया. चालक द्वारा बस पर संतुलन खोने से बस पास के खेत में पलट गयी. बच्चों की चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग आये और छात्रों को बस के अंदर से निकाला. साथ ही उपचार के लिए पास के शिवपुर गांव के एक निजी चिकित्सक के पास ले गये. घटना के करीब तीन घंटे बाद विद्यालय प्रशासन पहुंचा. विद्यालय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को अपशब्द कहे जाने पर ग्रामीण उग्र हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने बस और स्कूल प्रशासन की गाड़ी को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के उग्र हाने के बाद विद्यालय प्रशासन के लोग भाग निकले. इधर, ग्रामीणों को कहना था कि आज स्कूल बस को चालक की जगह खलासी चला रहा था. इस कारण यह दुर्घटना हुई. फिलहाल दुर्घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें