11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साथियों के साथ पूर्व मंत्री का बेटा शराब के नशे में गिरफ्तार, BJP विधायक ने कहा- बेटे ने नहीं पी शराब

सीवान : स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात भाजपा विधायक के पुत्र को उसके साथियों के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब के नशे में लौट रहे थे. पुलिस को इनके वाहन से एक बोतल शराब मिला है. वहीं, विधायक का कहना […]

सीवान : स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात भाजपा विधायक के पुत्र को उसके साथियों के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब के नशे में लौट रहे थे. पुलिस को इनके वाहन से एक बोतल शराब मिला है. वहीं, विधायक का कहना है कि उनके पुत्र ने शराब नहीं पिया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र विकास कुमार उत्तर प्रदेश से किसी शादी समारोह में शामिल होकर बिहार लौट रहे थे. बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद रविवार की देर रात करीब 10:00 बजे विजयपुर मोड़ के पास तैनात मैरवा पुलिस ने पांच युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. इनमें सीवान जिले के सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र विकास कुमार भी शामिल हैं. वह अपने चार अन्य साथियों सोनू कुमार, बीरबल कुमार, रवि कुमार शास्त्री तथा संदीप कुमार जायसवाल के साथ लौट रहे थे. वहीं, पुलिस ने जांच के दौरान विकास की फोर्ड कार से शराब की एक बोतल को भी बरामद किया है. भाजपा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री व्यासदेव प्रसाद का कहना है कि उनके बेटे विकास ने शराब का सेवन नहीं था. मालूम हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें