कैसे होंगे रूबी के हाथ पीले और अंशु की परवरिश!
होमगार्ड जवान की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज दरौदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 85 पर रविवार को लीलासाह के पोखरे पर होमगार्ड के जवान बच्चा यादव की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक चंद्रमणि ने दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया […]
होमगार्ड जवान की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
दरौदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 85 पर रविवार को लीलासाह के पोखरे पर होमगार्ड के जवान बच्चा यादव की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक चंद्रमणि ने दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया हैं कि एक जुलाई की सुबह लीलासाह के पोखरा के समीप उत्पाद सिपाहियों के साथ शराब को लेकर हर छोटी बड़ी वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान छपरा की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने पूरी लापरवाही बरतें हुए होमगार्ड के जवान बच्चा यादव को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया.
इस दौरान चालक ने और तेज गति से ट्रक लेकर भागने लगा. इस ट्रक को पकड़ने का प्रयास सिपाहियों ने किया. परंतु भागने में सफल हो गया. इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस घटना की बहुत जल्द ही उद्भेदन कर ली जाएगी.