सीवान : सिसवन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नकाबपोश अपराधियों द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. दिलचस्प बात यह है कि जब बीईओ की पिटाई हो रही थी, उस वक्त बीआरसी में कई शिक्षक व कर्मी मौजूद थे. परंतु किसी ने इसका विरोध नहीं किया. ऐसा माना जा रहा है कि प्राधिकार से शिक्षकों की बहाली के बाद बीईओ गुलाम सरवर कई लोगों के निशाने पर है. कारण कि जिन शिक्षकों की बहाली हुई है, उनका पेमेंट विभागीय दांव पेच के बाद कितने लोगों का अब सैलरी नहीं मिली है. प्राधिकार से बहाली के दौरान धांधली सहित मोटी रकम लेने का मामला शुरू से ही चर्चा में रहा है.
इधर अपने पिटाई की घटना के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. डीईओ को दिये आवेदन में बीईओ ने कहा है कि 29 जून को मैं अपने कार्यालय में सह कर्मियों के साथ बैठकर काम कर रहा थे, उसी बीच दो अज्ञात अपराधी हथियार से लैस होकर आये और मारने लगे. आवेदन में बीईओ ने कहा है कि एक व्यक्ति जो कार्बाइन लिए हुआ था, उसे मेरे सिने पर सटाकर दो दिनों में चार लाख रुपये रंगदारी की मांग की, जबकि दूसरा अपराधी जो पिस्टल लिया हुआ था, पीछे से कालर पकड़ कर थप्पड़ से मार रहा था. बीईओ ने डीईओ से सुरक्षा की मांग करते हुए संभावना जताया है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. वहीं इस संबंध में बीईओ ने बताया कि सिसवन जैसे प्रखंड में कुछ भी हो सकता है. हालांकि घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इसे दबाकर रखा गया. इधर विभाग की बातों पर गौर करे तो कुछ कर्मियों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मामला प्राधिकार से जुड़ा हुआ है. इनका कहना था कि सिसवन प्रखंड में बहुतेरे की बहाली प्राधिकार से शिक्षक पर हुई है. परंतु अब उनके वेतन भुगतान में दिक्कतें पेश आ रही है