अपराधियों ने चंडीस्थान बाजार के दो व्यवसायियों को बनाया निशाना
मांगा था जन्म प्रमाणपत्र, जारी कर दिया मृत्यु प्रमाणपत्र सीवान : सिस्टम को दोषी ठहराया जाये या फिर सरकारी महकमे को. इस हाईटेक युग में रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय की अजीबोगरीब लापरवाही सामने आयी है. दरअसल एक व्यक्ति ने अपने पुत्र का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन इंतजार के बाद जब प्रमाणपत्र […]
मांगा था जन्म प्रमाणपत्र, जारी कर दिया मृत्यु प्रमाणपत्र
सीवान : सिस्टम को दोषी ठहराया जाये या फिर सरकारी महकमे को. इस हाईटेक युग में रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय की अजीबोगरीब लापरवाही सामने आयी है. दरअसल एक व्यक्ति ने अपने पुत्र का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन इंतजार के बाद जब प्रमाणपत्र हाथ में आया तो बच्चे का मृत्यु प्रमाणपत्र था. पांच साल बाद मामला उजागर होने पर अब बीडीओ ने संबंधित कर्मचारी से तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है. जानकारी के अनुसार पांच साल पहले रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के ढोडहा निवासी अकबर मियां अपने पुत्र रहमत अली का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय गये. उन्होंने इसके लिए सभी आैपचारिकता पूरी कर आवेदन किया. मशक्कत के बाद 11 दिसंबर, 2013 को प्रखंड कार्यालय से प्रमाणपत्र जारी किया गया. उस दौरान अकबर मियां ने भी नहीं देखा और उसे लाकर सुरक्षित रख दिया.
2018 में जब प्रमाणपत्र की आवश्यकता महसूस हुई तो उसे देखकर सभी दंग रह गये. कारण कि प्रखंड से जन्म की जगह मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया था. यही नहीं बच्चे के जन्म तिथि को मृत्यु तिथि लिख दी गयी थी. इससे नाराज परिजनों ने अब मामले की शिकायत बीडीओ से की है, जिसके बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव से तीन दिनों में जवाब तलब किया है.
पचरुखी में पदस्थापित संबंिधत पंचायत सचिव से बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
तीन दिनों में उचित जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी
सरकारी महकमे को कोस रहे लोग
मामला उजागर होने पर हर कोई कर्मी की इस गलती पर पहले तो ठहाके लगा रहा है फिर सिस्टम व सरकारी महकमे को कोस रहा है. इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि फुलवरिया पंचायत के ढोडहा निवासी अकबर मियां का पुत्र रहमत अली के जन्म प्रमाणपत्र के स्थान
पर मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत किया गया है. संबंधित पंचायत सचिव से पत्रांक 928/18 के तहत स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है. उचित व संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.