लिच्छवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपति पर नेलकटर से हमला, घायल
सीवान : सीतामढ़ी से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन में सीट पर बैठने को ले चैनवा स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से आ रहे यात्री व उसके परिजनों ने चैनवा चढ़े यात्री की जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो […]
सीवान : सीतामढ़ी से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन में सीट पर बैठने को ले चैनवा स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से आ रहे यात्री व उसके परिजनों ने चैनवा चढ़े यात्री की जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर पिटाई से आहत यात्री सीवान जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही मारपीट करने वाले यात्री व उसकी पत्नी पर पास में रखे नेलकटर के चाकू से गले व चेहरे पर वार कर दिया.
जिससे दोनों दंपति घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में करा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा निवासी मो. नइम पुत्र मो. इलियास आनंद विहार के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस के जनरल कोच नंबर एनआर 08403 में परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से चढ़े. मो. नइम के साथ परिवार के नौ सदस्य सफर कर रहे थे. लिच्छवी एक्सप्रेस जैसे ही चैनवा स्टेशन पर पहुंची एक यात्री उनकी बोगी में सवार हुआ. इसके बाद मो.
नइम से सीट पर बैठने को ले विवाद हुआ. नइम व उसके परिवार के सदस्यों ने चैनवा से चढ़े यात्री की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद जैसे ही सीवान जंक्शन पर ट्रेन पर पहुंची तो चैनवा निवासी युवक ने नेल कटर वाला चाकू निकाल कर नइम व उसकी पत्नी पर हमला बोल दिया. इस घटना में नइम के गाल व उसकी पत्नी के माथे पर चोटें आयी.