एंबुलेंस व कार की टक्कर में दो लोग घायल
सड़क दुर्घटना में महिला का शव लेकर जा रही थी एंबुलेंस पचरुखी : सीवान-तरवारा मुख्य पथ पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप महिला का शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये कई. घटना करीब सुबह में […]
सड़क दुर्घटना में महिला का शव लेकर जा रही थी एंबुलेंस
पचरुखी : सीवान-तरवारा मुख्य पथ पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप महिला का शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये कई.
घटना करीब सुबह में 9:45 की बतायी जा रही है. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में एक की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाने के सिसई गांव के सलमा खातून सोमवार सुबह ही मोटरसाइकिल से छितौली गांव के समीप गिर कर घायल हो गयी. उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुधीर कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन मृत महिला को एंबुलेंस से वापस लेकर लौट रहें थे. इसी क्रम में निजामपुर के समीप मारुति कार से टक्कर हो गयी. इधर दुर्घटना के बाद मृत महिला सलमा खातून के परिजन कार के चालक पर आरोप लगाने लगे कि दुर्घटना में ही सलमा खातून की मौत हुई है.
इसके बाद उन्होंने कार ड्राइव कर रहे व्यक्ति को घेर लिया. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस कार ड्राइव कर रहें केनरा बैंक के सीनियर व उनकी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल आये तथा उनका इलाज करवाया. घायलों में मारुति बैगनार के ड्राइव कर रहें केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर सूर्य नारायण की पत्नी सरिता देवी भी शामिल हैं.