सीवान : पांच प्रखंडों में आज आयेगा परिणाम

केंद्रों के आस-पास निषेधाज्ञा, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी 8 बजे प्रात: से शुरू होने वाली मतगणना को ले सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सीवान : मंगलवार को जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव की परिणाम आयेगा. इन सभी प्रखंडों में बीडीसी सहित पंच व वार्ड सदस्य के लिए वोट डाला गया था. पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 12:41 AM
केंद्रों के आस-पास निषेधाज्ञा, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
8 बजे प्रात: से शुरू होने वाली मतगणना को ले सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
सीवान : मंगलवार को जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव की परिणाम आयेगा. इन सभी प्रखंडों में बीडीसी सहित पंच व वार्ड सदस्य के लिए वोट डाला गया था. पंचायत राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बड़हरिया, बसंतपुर, सीवान सदर, पचरुखी और दरौली प्रखंड में बीडीसी के लिए चुनाव हुआ है. रविवार को जिले में विभिन्न पंचायतों में रिक्त 22 पदों पर उप चुनाव कराया गया था. जिसमें से पांच प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंडों में मतदान के बाद देर संध्या ही परिणाम आ गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पांच प्रखंडों में मंगलवार को परिणाम आयेगा. इसको लेकर सभी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. समय से मतगणना शुरू कर दी जायेंगी.
दर्जन भर उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर : अब जब मतगणना के साथ-साथ परिणाम प्राप्त होने में महज 24 घंटे शेष रह गये हैं.हर उम्मीदवार की ओर से अपने समर्थकों के साथ अपने-अपने आधार पर जीत हार के आंकड़े पर जहां माथापच्ची हो रही है. उम्मीदवार अपनी जीत के बाद कोई बाबा महेंद्रनाथ व थावे वाली भवानी के दर्शन व पूजन करने को ले मन्नतें भी मांगते देखे-सुने जा रहे हैं. वहीं उम्मीदवारों के समर्थकों में भी परिणाम को लेकर चर्चाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version