सीवान : शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने 13 वर्षीया छात्रा का गला काटा

सीवान : बड़हरिया थाने के एक गांव में शादी से इन्कार करने पर 13 वर्षीया छात्रा का प्रेमी ने गला काट कर हत्या करने का प्रयास किया. घटना पांच जुलाई की है, परंतु आज नौ जुलाई को कोर्ट के आदेश पर थाने की पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 7:17 AM
सीवान : बड़हरिया थाने के एक गांव में शादी से इन्कार करने पर 13 वर्षीया छात्रा का प्रेमी ने गला काट कर हत्या करने का प्रयास किया. घटना पांच जुलाई की है, परंतु आज नौ जुलाई को कोर्ट के आदेश पर थाने की पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि पांच जुलाई की रात में छात्रा शौच के लिए खेत की तरफ गयी थी.
उसी दौरान गांव के अच्छे लाल यादव का पुत्र राजा कुमार ने उसे पकड़ लिया और जबरन शादी करना चाहा. विरोध करने पर प्रेमी ने चाकू निकालकर उसके गले पर प्रहार कर दिया. घटना के दिन परिवार में कोई भी सदस्य नहीं थे. इसलिए छह जुलाई को बड़हरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से अपराधी नहीं पकड़ा जा सका आज सोमवार को परिजनों ने घटना से कोर्ट को अवगत कराया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version