हसनपुरा : चार दिन पूर्व विदेश से घर लौटे थे जमशेद

हसनपुरा : हसनपुरा में बैखौप अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट की घटना पश्चात बताया जाता है कि अपनी पुत्री की शादी के लिए पीड़ित जमशेद अहसन विदेश से चार दिन पूर्व घर आये थे. 18 जुलाई को बेटी की छेका था. जबकि बरात 11 अगस्त को आनी थी. जिसकी तैयारी के लिये एचडीएफसी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 12:13 AM
हसनपुरा : हसनपुरा में बैखौप अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट की घटना पश्चात बताया जाता है कि अपनी पुत्री की शादी के लिए पीड़ित जमशेद अहसन विदेश से चार दिन पूर्व घर आये थे. 18 जुलाई को बेटी की छेका था.
जबकि बरात 11 अगस्त को आनी थी. जिसकी तैयारी के लिये एचडीएफसी बैंक से पांच लाख की निकासी कर घर लौट रहा था. तभी अपराधियों ने लूट की घटना का अंजाम दिया. घटना के पश्चात पीड़ित के घर के सभी सदस्य काफी सदमे में है.
बैंक से ही पीछे लगे थे अपराधी
दिन दहाड़े पांच लाख लूट के मामले में बताया जा रहा है कि अपराधी बैंक से ही पीछा किये थे. जमशेद अहसन अपने बोलेरो से ओवर बृज होकर छपियां नहर के रास्ते घर लौट रहे थे. बोलेरो चालक के अनुसार टेढ़ी घाट के समीप अपराधियों ने बाइक से बोलेरो के आगे-पीछा भी किया था.

Next Article

Exit mobile version