मेंहदार में श्रावणी मेला 28 जुलाई से, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
दरौंदा : अध्यात्म की उर्वर भूमि व बाबा भोलेनाथ की नगरी जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार में लगने वाले श्रावणी मेले के दिन करीब आ गये हैं. वैसे आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन यानी 28 जुलाई से ही यह मेला प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है और उस […]
दरौंदा : अध्यात्म की उर्वर भूमि व बाबा भोलेनाथ की नगरी जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार में लगने वाले श्रावणी मेले के दिन करीब आ गये हैं. वैसे आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन यानी 28 जुलाई से ही यह मेला प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है और उस दिन जलाभिषेक के लिए मेहंदार में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. दूसरी सोमवारी छह अगस्त तीसरी 13 व चौथी सोमवारी 20 अगस्त को है. यह मेला 26 अगस्त को समाप्त हो जायेगा. मेले के आयोजन को ले तैयारी शुरू हो गयी है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में अब रोज कावंरियों की भीड़ उमड़ती है. पूरे महीने में यह चार लाख की संख्या पार कर जाती है. झारखंड के देवघर में लगने वाले मेले का सीधा सरोकार बिहार के इस मंदिर से है. बैजनाथ धाम की यात्रा शुरू करने व समाप्ति के शिवभक्त यहां भोलेनाथ को जलाभिषेक करते है. आज के बदले परिवेश में ‘संतोषम परम सुखम’ जैसी अवधारणा ध्वस्त हो गयी है. सुख-सुविधा के प्रति सबकी लालसा बढ़ी है. इसे हासिल करने के उपायों में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना को भी महत्व प्राप्त हुआ है. ऐसे में मेंहदार स्थित शिवलिंग का अपना खास महत्व है. यहां लाखों शिव भक्तों की मनोकामना पूरी हुई है.